Sunday, December 17, 2006

कवि परिचय

8 अक्टबूर 1967 को रायपुर में जन्में अनुपन वर्मा की शिक्षा-दीक्षा छत्तीसगढ़ की राजधानी में ही हुई । पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय में गणित विषय से स्नातकोत्तर तक शिक्षा प्राप्त श्री वर्मा वर्तमान में अंर्तारष्ट्रीय पेय कंपनी पेप्सी में टैरेटरी डेवलपमेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। तमाम व्यस्तओं के बीच उनके मानस में संवेदनाओं का जज्वा जीवित है। स्कूली शिक्षा के दौरान नाटकों में अभिनय से कला के प्रति दीवानगी अभी भी मौजूद है। छत्तीसगढ़ की पहली आर्ट-टेलीफिल्म “डेहरी के मान” में उन्होंने अपनी अभिनय क्षमता का परिचय दिया । डाक्यूमेंट्री फिल्म “स्वर्णतीर्थ-राजिम”में उन्होने शीर्षक गीत की रचना की जो शास्त्रीय संगीत पर आधारित है। श्री अनुपम वर्मा का पहला कविता संग्रह दस्तक के प्रकाशन से पहले वे रायपुर प्रेस-क्लब लोकमान्य सद्भावना समिति की कवि गोष्ठियों में अपनी कविता पाठ से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। कहते हैं कविता अंर्तमन की आवाज़ होती है । दस्तक में आप भावनाओं को महसूस करते है वहीं शब्दों के अद्भूत संयोजन से भी आपका परिचय होता है।

तपेश जैन

No comments: