खुदा के आगे सर झुकाते गये
खुद दूसरों के सर झुकाते गये ।
ख्वाब ऐसे थे मचलने लगा
लाख संभाला घरौंदे टूटते गये ।
सारी जिंदगी गम सीनो में छुपाये रखा
लोग कब्र पर फातिहा पढ़ते गये ।
सरहद पर चाल की आंख मिचौली
वे सीने पर गोली खाते चले गये ।
लाहौर तक दोस्ती हाथ बढ़ाये चली गई
दोस्त सरहद पर बिछाते गये ।
सोची समझी बात, सोचा समझा नतीजा
दुख दर्द कहां राजनीति की चालें चलते गये ।
मंदिर-मस्जिदों पर भीड़ बढ़ने लगी
जैसे-जैसे पाप बढ़ते चले गये ।
Friday, December 1, 2006
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment