कुछ नहीं
कह पाऊंगा मैं
तुम्हारी शोख आंखें
बोलती रहेंगी
मेरे अंतस मन में
ख्वाब पलते रहेंगे
पलतों में छलकते अश्क
कैसे रोक पाऊंगा मैं।
यादों पर यादें सकुचाती
शरमाती आती रहेंगी
मन-आंगन में।
भोर के स्वप्न को कैसे
भुला पाऊंगा मैं।
दर्द के बादलों का
क्या करूं मैं
तुम्हारी ही कहो
लम्हों की साफ तस्वीर
कहां से लाऊं मैं
जानती हो, हर लम्हा,
हर पल, हर सांस,
किसे टेरती है
अमावस की रात
जरुर आयेगा, मैं मगर
चांद के साये को
कहां ढूंढ पाऊंगा मैं।
Friday, December 1, 2006
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment